Madhya Pradesh में लिफ्ट में फंसे वर्करों की CISF के जवान ने बचाई जान, Video | वनइंडिया हिंदी

2021-10-23 1

The video is from Madhya Pradesh. The workers got stuck in mechanical lift after sudden failure of lift at a height of 50 metres in the chimney. Then this CISF jawan reached here as a messiah and he took both these workers out of this trouble. The video of this entire incident is going viral on social media.

वीडियो (Viral Video) मध्य प्रदेश (MP) का है। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के Vindhyachal Super Thermal Power Station जब अचानक खराब हो गई तो 2 वर्कर उसमें फंस गए । फिर सीआईएसएफ (CISF) का ये जवान मसीहा बनकर यहां पहुंचा औऱ उसने इन दोनों वर्करों को इस मुसीबत से बाहर निकाला। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखा जा सकता है कि पहले ऊंचाई पर मजदूरों को फंसा हुआ देखा जा सकता है। और फिर हमेशा की तरह मुसीबत में फंसे लोगों को निकालने के लिए CISF से मदद ली गई।

#CISF #MadhyaPradesh #Workers #VindhyachalPowerStation

Videos similaires